Scout and Guide training camp concluded at BGM Inter College Bhagalpur
भागलपुर/ देवरिया। बरहज तहसील क्षेत्र के भागलपुर ब्लॉक में बीएमजी इंटर कॉलेज के प्रांगण में त्रिदिवसीय स्काउट एंड गाइड का प्रशिक्षण शिविर लगा, जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। यह शिविर 28/ 11 /23 से 30/ 11/ 23 तक चला।
आपको बता दें कि विद्यालय के प्रधानाचार्य (ए• वी• लाल) ने स्काउट एंड गाइड शिविर का झंडा फहराकर शुभ आरंभ किया। इस शिविर में विभिन्न परिस्थितियों से निपटने के लिए छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षित किया गया। विषम परिस्थितियों में किस तरह समस्याओं से निपटाना है। आपदा प्रबंधन के साथ-साथ शिष्टाचार, संस्कृति, आचरण, मानवता, तथा उनके मानसिक तथा सर्वांगीण विकास को विकसित करने के लिए यह शिविर आयोजित किया जाता है। इसमें जिला मुख्यालय से प्रशिक्षक मंडल में जिला संगठन कमिश्नर श्री ऋतुराज कुशवाहा प्रशिक्षक श्री सुशील यादव गाइड कैप्टन श्रीमती सलोनी ने तीन दिनों में स्काउट एंड गाइड का इतिहास आदि के बारे में बताया। प्रशिक्षण में फर्स्ट एड एवं स्ट्रक्चर बनाना, पट्टी बांधना, आपदा में पुल निर्माण करना जैसे मंकी ब्रिज, कमांडो ब्रिज टैंट बनाना इत्यादि का निर्माण करना सिखाया गया। इस बीच भक्ति संगीत आदि का भाव आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के स्काउट प्रभारी श्री जय परमार ,प्रीतम भारत, सी आई बन्नी ,योन पाल, नवीन मसीह, नवीन मसीह,विजय मसीह, अमन राम आदि अध्यापकों ने शिविर का संचालन कार्य किया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि श्री अनूप सिंह मोरा पूर्व प्रधानाचार्य एवं बीजीएम इंग्लिश मीडियम स्कूल की प्रधानाचार्य निहारिका मोरार तथा गांव के अनेकों संभ्रांत बुद्धिजीवी लोग मौजूद रहे।