स्काउट गाइड प्रशिक्षण में C 19 व S 18 को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया. बीजीएम सी इंटर कॉलेज में आयोजित तीन दिवसीय स्काउट गाइड कैंप का आयोजन हुआ.
- Advertisement -
आपको बताते चलें कि करोना काल के बाद बी जी एम इंटर कॉलेज में पहला स्काउट गाइड का प्रशिक्षण शिविर लगा ,जिसमे दिनांक 12 /12/22 से 14 /12/ 22 तक स्काउट गाइड को प्रशिक्षण दिया गया। इस तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर में 44 टोलियां बनी थी। प्रत्येक दाल में आठ बच्चों को शामिल किया गया था । प्रशिक्षण देने आए हुए , प्रशिक्षण मंडल में पिंटू लाल यादव (जिला प्रभारी) हौसला प्रसाद (तहसील प्रभारी) दीपक कुमार पटेल (स्काउट प्रशिक्षक) अनु कुमारी गोंड (गाइड कैप्टन) शिखा कुमारी कुशवाहा (गाइड कैप्टन) रेखा खातून (गाइड कैप्टन) इत्यादि थे।
इस प्रशिक्षण में स्काउट S 18 व गाइड दाल C 19 के उत्कृष्ट कार्यों से इन्हें प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। दल S 18 के नायक दिव्यांशु मौर्य के दल में प्रिंस गुप्ता, यश मौर्य, विशाल साहनी ,शिवम गुप्ता, अभिषेक कुशवाहा, अजय साहनी ,दीपू शर्मा, इत्यादि बच्चे शामिल थे। प्रथम स्थान प्राप्त दलों की इस उत्कृष्ट कार्यों पर स्कूल के प्रिंसिपल श्री अनूप सिंह मुरार द्वारा इन दलों को सम्मानित किया और इनके सर्वांगीण विकास की कामना कि, जिसमें विद्यालय के विजय, अमन , ए वी लाल इत्यादि अध्यापक मौजूद रहे।