राज्य

एसडीएम बरहज ने किया विवादित भूमि का मुआयना

देवरिया। बरहज तहसील क्षेत्र अंतर्गत  ग्राम कपरवार स्थित कपरवार नौकाटोला में एसडीएम अवधेश कुमार निगम ने रविवार को राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचकर विवादित जमीन का हाल जाना। एक पक्ष पैतृक जमीन में अवैध तरीके से निर्माण कराने, जबकि झोपड़ी डालकर रह रहे लोग कुछ वर्ष से कब्जा होना बता रहे थे। एसडीएम ने मातहतों को निर्देश देते हुए कहा कि दोनाें पक्ष अपना- अपना कागजात लेकर तहसील में उपस्थित हों।
कपरवार नौकाटोला में राजवंशी प्रसाद, रामाज्ञा, लालबहादुर यादव लालू यादव सहित अन्य लोग झोपड़ी डालकर रह रहे हैं। मौके पर पहुंचे एसडीएम से प्रभुनाथ मणि त्रिपाठी उस भूमि को पैतृक जमीन होना बता रहे थे। वहीं दूसरे  काबिज लोग लिखा हुआ स्टांप दिखा रहे थे। प्रभुनाथ का कहना था कि जमीन हिस्से में मिली है।

इस पर अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है। वहीं, प्रतिपक्षी परिवार के किसी सदस्य द्वारा रुपये देकर स्टांप पर लिखा-पढ़ी किया जाना बता रहे थे। एसडीएम बरहज अवधेश कुमार निगम ने बताया कि शिकायतकर्ता की शिकायत पर विवादित भूमि का मुआयना की गयी है। दाेनों पक्षों को कागजात के साथ तहसील में बुलाया गया है। इस मौके पर राजस्व निरीक्षक त्रिभुवन सोनकर व  लेखपाल अशोक पांडेय व प्रधान प्रतिनिधि प्रहलाद गुप्ता, गुड्डू पांडेय  सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।

Basant Mishra

Share
Published by
Basant Mishra