रिपोर्ट रमाकांत विश्वकर्मा
बलिया आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता सूची में सुधार शुरू हो गया है । सोमवार को रसड़ा एसडीएम प्रभु दयाल ने तहसील सभागार में बीएलओ के साथ बैठक की । उन्होंने आवश्यक निर्देश दिए । कहा कि वोट डालने योग्य किसी भी व्यक्ति का नाम सूची से नहीं हटना चाहिए । किसी व्यक्ति का नाम किसी कारण से हटाया जाना है तो उससे सत्यापित करा लें । ताकि भविष्य में आरोप – प्रत्यारोपों से बचा जा सके । एसडीएम ने बताया कि बीएलओ की यह जिम्मेदारी बनती है कि वे वोटर के नाम , पते का सत्यापन करके पूरी पारदर्शिता से काम करें । साथ ही किसी के दबाव में न काम करके निष्पक्ष रूप से काम करें । साथ ही अपने भवनों की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें । वहां पर पानी इत्यादि की व्यवस्था को देख लें । अपने अपने क्षेत्रों में अस्सी वर्ष से ऊपर व दिव्यांग मतदाताओं की सूची बना लें । जिनका मतदाता सूची में नाम नहीं है उन लोगों से वो फार्म संख्या छः भरवा ले और सत्यापन में किसी प्रकार की लापरवाही ना करें।
Discussion about this post