राज्य

एसडीएम ने टी. डी., डी.पी.टी. टी.टी.एफ. बैठक किया

बांसी। उपजिलाधिकारी बांसी कुणाल की अध्यक्षता में मंगलवार को तहसील कार्यालय में सम्पन्न हुई ।टी डी , डी पी टी टीकाकरण अभियान की तहसील टास्क फोर्स और ब्लॉक टास्क फोर्स की बैठक की गयीl बैठक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसंतपुर अधीक्षक डॉ.राजीव कुमार रंजन ने बताया कि टी डी /डी पी टी अभियान स्कूल मे कक्षा 1 के बच्चों को जो भी 5 वर्ष के है उनको डी पी टी बूस्टर 2 डोज, कक्षा 5 मे अध्यनरत 10 वर्षो के बच्चों को टी डी – 10 और कक्षा 10 मे अध्यनरत बच्चों को टी डी 16 वैक्सीन लगानी है.

सुबह खाली पेट किशमिश का पानी पीने के अनोखे फायदे.

बैठक मे बांसी,मेठवल,खेसरहाकेअधीक्षक, एच0ई0ओ0,बी0सी0पी0एम0/बीपीएम, , बी डी ओ, ए0बी0एस0ए0, सी0डी0पी0ओ0 उपस्थित रहेl बैठक मे सभी अधिकारियों को सख्त निर्देशित किया गया कि आगामी अभियान मे गम्भीरता से सभी विद्यालयों मे अभियान को चलाया जाय कोई भी बच्चा छूटने न पाए सभी प्रयास किया जाना चाहिए कि सभी बच्चों का टीकाकरण अवश्य किया जाये. बैठक में नीलम वर्मा सी डी पी ओ बांसी कुशल, ओम प्रकाश द्विवेदी, बी सी पी एम प्रदीप जाटव, टण्डन,अमर, बी डी ओ बांसी लालजी शुक्ल शैलेश श्रीवास्तव, कमला प्रसाद,मंजू चौधरी, संगीता उपस्थित रहेl

Deepak Raj Pandey

Share
Published by
Deepak Raj Pandey