धर्म और मजहब की राजनीति करने वालों को दिया संदेश – अवनीश यादव
संतोष शाह
रुद्रपुर देवरिया: जनपद के सरयू नदी के किनारे बसे बरहज से कांवरिये जल उठाते हैं और महेन्द्रनाथ बाबा व दुग्धेश्वर नाथ बाबा को जल चढ़ाते हैं। दूसरे सोमवार केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रयागराज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अवनीश यादव के नेतृत्व्य में कावड़ियों ने कावड़ यात्रा निकाली जिसमे हजारों की संख्या में कावड़ियों ने हिस्सा लिया। कावड़ यात्रा जब मदनपुर नगर पंचायत में पहुंचें तो कावड़ियों का स्वागत करने के मुस्लिम समाज फूल माला लेकर उमड़ पड़ा। अवनीश यादव ने कावड़ में कहा कि यह कावड़ यात्रा गंगा जमुनी के तहजीब पर निकाली गई है।जो लोग कहते हैं कि मुस्लिम समाज हिन्दू धर्म का विरोध करते हैं उनके मुंह पर करारा चाटा है।इस देश के महापुरुषों ने हमेशा देश मे एकता अखंडता को अक्षुण्य रखने का प्रयास किया।देश किसी एक दल या ब्यक्ति की नही है।यह लगभग डेढ़ करोड़ भारतीयों का है।जहां हिन्दू मुस्लिम सिक्ख ईसाई हम सब भाई भाई का नारा देकर इस देश की एकता अखंडता को बनाये रखे हैं।हम भूत भावन देवाधिदेव महादेव भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना करूँगा की हे महादेव अब भी देश के अंदर मजहब और धर्म की राजनीति करने वालों को सद्बुद्धि दें ताकि देश की एकता अखंडता ऐसे ही बरकरार रहे। इस अवसर पर
मनोज, शुभम् सिंह,राहुल तिवारी
मुरली, मनोहर,सत्यम,शिवम् गांधी,जयहिंद ,आनंद ,अमित सोनकर ,अली आज़म शेख़,दानिश शेख़,रजनीश,हरिकेश,दीपक,राम प्रकाश,रवि,अजीत पटेल ,आदि सैकडो लोग मौजूद रहे ।