बरहज। देवरिया मदनपुर थानान्तर्गत बहसुआ चौराहे स्थित एक बीज गोदाम के पास मंगलवार को एक मनचले ने डिग्री कालेज की छात्रा की पिटाई कर दिया।इससे छात्रा का सिर फट गया। दोनो को मारपीट करते देख आस-पास के लोग भी इकठ्ठे हो गये।
छात्रा की पिटाई करते देख ग्रामीणों ने मनचले युवक को दबोच कर उसकी जमकर धुनाई कर दी। दोनो आसपास के गांव के बीच बताये जा रहे हैं। दोपहर के बाद 4बजे छात्रा अपनी पढ़ाई कर साईकिल से घर जा रही थी। वह अभी बहसुआ चौराहे के समीप पहुंची थी कि इसी बीच बाईक से आया युवक ने छात्रा को रोककर उससे बहस करते हुए मारपीट शुरू कर दी। मनचले युवक ने अपने हाथ में कड़ा पहना हुआ था जिससे छात्रा का सिर फट गया तथा लहुलुहान हो गया ।
बहते खून को देखकर आसपास के लोग उग्र हो गए तथा युवक को पकड़कर पीटने लगे। मनचले युवक ने किसी तरह जान बचाकर मौके से भाग निकला। मदनपुर थानाध्यक्ष मुकेश मिश्र ने बताय कि घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।