बरहज, देवरिया:- बाबा राघव दास भगवान दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय आश्रम बरहज में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों एवं सेविकाओं द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधा रोपण करके एक दिवसीय शिविर का शुभारंभ किया गया इसके पश्चात पर्यावरण संरक्षण के लिए आज के मुख्य अतिथि पूर्व विभागाध्यक्ष भूगोल विभाग डॉक्टर ओम प्रकाश शुक्ला ने राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र छात्राओं को शपथ दिलाया इसके पश्चात डॉक्टर शुक्ला ने अपने संबोधन में कहा कि आज पर्यावरण संरक्षण होना अति आवश्यक है। आज पूरे विश्व में पर्यावरण एक चुनौती के रूप में दिख रहा है ईश्वर के द्वारा प्रदत संसाधनों को संरक्षित करते हुए ही हम अपने अस्तित्व को बचा सकते हैं जंगलों और वनों के अलावा हमें जल का भी संरक्षण करना होगा।
आगे उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने भी पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रतिदिन अनेका अनेक योजनाएं बना रही हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा पंचामृत योजना का भी आपने जिक्र किया जिसका मुख्य लक्ष्य 2070 तक ऐसे पेड़ों को लगा देना है जो ऑक्सीजन अधिक से अधिक मात्रा में उत्सर्जित करें । किसी भी देश के 33 परसेंट भूमि पर वनों का होना अति आवश्यक है। कार्यक्रम को डॉक्टर सूरज प्रकाश गुप्त ने भी संबोधित किया कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम अधिकारी डॉ विनीत कुमार पांडे ने किया कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफ़ेसर शंभू नाथ तिवारी ,डॉ अजय कुमार मिश्र, डॉ वेद प्रकाश सिंह, बृजेश यादव, अजय बहादुर, रविंद्र मिश्र, मोहित मणि, विनय मिश्र, मनीष श्रीवास्तव, एवं छात्र-छात्राओं में सलोनी यादव, अंशिका पांडे, आंचल दुबे, श्रेया जायसवाल, नाजिया खातून, अब्दुल कयूम, अंजली यादव ,अजीत यादव, ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय परिसर की साफ सफाई की।