रिपोर्ट उमाकांत विश्वकर्मा
बलिया जनपद के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के कस्बा स्थित वार्ड नंबर 3 में अनजान पीर बाबा के मजार के समीप खेत में एक 60 वर्षीय वृद्ध का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान नागेंद्र राजभर पुत्र रामदेव राजभर निवासी बड़की बवली वार्ड नंबर 15 के रूप में हुई मृतक की पत्नी ने बताया कि मेरे पति तड़के सुबह 3 बजे घर से निकले और 7 बजे इस अनहोनी घटना की खबर घरवालों को मिली जैसे ही घटना की खबर मिली परिवार वालों के होश उड़ गए आनन-फानन में लोग वहां देखने के लिए पहुंचने लगे सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया। मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कारण स्पष्ट होगा।
वहीं इस घटना से पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है।
Discussion about this post