Categories: राज्य

sensex today live | सेंसेक्स और निफ्टी में भरी गिरावट, फिर भी इन शेयरों में पैसा लगाने पर हो सकती है कमाई

sensex today live | हेनिका जीतेश टेलर – The Face Of India

रूस और यूक्रेन के बीच का संघर्ष व्यापार को प्रभावित कर रहा है। क्रूड ऑयल की कीमते बढ़ते ही जा रहा हैl सोने की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है lशेयर बाजारों का हाल भी बुरा बाहोत बुरा चल रहा है। सब भारतीय शेयर बाजारों में भी लगातार गिरावट देखने को मिल रही है l जिसके अभी और जारी रहने की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में व्यापार से जुड़ी हर लेटेस्ट जानकारी मिल रही है lयहां आपको व्यापार क्षेत्र से जुड़े तमाम अपडेट मिलेंगे।

रूस-यूक्रेन के बीच लड़ाई के खत्म होने के फिलहाल कोई आसार नहीं आ रहे हैं। इस सोमवार को कच्चे तेल (Brent Crude) की कीमत 130 डॉलर पहुंच गई है lजिससे निवेशकों की धारणा बुरी तरह प्रभावित हुई। इससे घरेलू शेयर बाजार में भारी गिरावट आई है। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) शुरुआती कारोबार में 1600 अंक से अधिक गिर चुका है l जबकि नैशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में 400 अंक से अधिक गिरावट आई।

सुबह 10 बजे सेंसेक्स 1514.08 अंक यानी 2.79% गिरावट के साथ 52,819.73 पर ट्रेड कर रहा था। निफ्टी 459.95 अंक यानी 2.83% की गिरावट के साथ 15,785.40 अंक पर ट्रेड कर रहा था। ब्रॉडर मार्केट में सभी सेक्टरों में गिरावट दिख रही है। बीएसई मिडकैप (BSE MidCap) और स्मॉलकैप इंडेक्स में 2.3 फीसदी गिरावट आई है। सेंसेक्स के शेयरों में ICIC Bank, Maruti, Bajaj Finance, L&T, और Asian Paints में पांच फीसदी तक गिरावट आई। निफ्टी में Eicher Motors, Britannia, और Tata Motors में गिरावट देखने को मिली l

दूसरी ओर मेटल और एनर्जी सेक्टर के कुछ शेयरों में तेजी दिख रही है। जैसे की Coal India, ONGC, Tata Steel और Hindalco में 2.5 फीसदी तक तेजी देखने को मिल रही है l निफ्टी बैंक (Nifty Bank), ऑटो और रियलिटी इंडेक्सेज में चार फीसदी तक गिरावट आई है। निफ्टी आईटी में 1.6 फीसदी गिरावट देखने को मिल रही है। केवल निफ्टी मेटल्स में ही मामूली तेजी देखने को मिलीl

आज शेयर बाजार में गुजरात नर्मदा फर्टिलाइजर्स, अदानी ट्रांसमिशन, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और नालको जैसे शेयरों में तगड़ी अच्छी खरीदारी देखने को मिल सकती है। शुक्रवार को इन शेयरों ने अपना 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर पर कर लिया था l

इन दिनों शेयर बाजार में काफी गिरावट देखने को मिल रही है। ऐसे में बहुत से लोग इसे निवेश इन्वेस्टमेंट आइडियाज का अच्छा मौका भी मान रहे हैं। शेयर बाजार में अगर आप सही शेयर (High Return Giving Stocks) पर पैसा लगाते हैं तो उससे आपको कई गुना तक प्रॉफिट मिल सकता है। आज हम आपको 3 ऐसे ही शेयर्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने महज 1 साल में ही लगभग 248 फीसदी तक का रिटर्न दिया है। आज शेयर बाजार में उज्जीविवन फाइनेंशियल, कल्याण ज्वेलर्स, जैसे शेयरों में तेजी देखी जा सकती है। अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में भी ये शेयर तेजी में ही रहेगा lअगर आप फायदा कमाना चाहते हैं तो इन शेयरों में पैसे लगाकर मुनाफा कमा सकते हैं।

TFOI Web Team

Share
Published by
TFOI Web Team