बच्चों और बुजुर्गों की सेवा करना हम सभी का परम कर्तव्य डॉक्टर जनार्दन कुशवाहा

Updated: 27/12/2023 at 8:12 PM
Serving children and the elderly is the ultimate duty of all of us Dr. Janardan Kushwaha

बरहज, देवरिया : विकासखंड भागलपुर के मौना गढ़वा ग्राम प्रधान डॉजनार्दन कुशवाहा ने मौना आंगनवाड़ी केंद्र पर छोटे-छोटे बच्चों में बर्तन पानी पीने के लिए स्टील के गिलास का वितरण किया। इस अवसर पर डॉ जनार्दन कुशवाहा ने जानकारी देते हुए बताया की हम सभी की यह जिम्मेदारी बनती है कि हम अपने आसपास के बच्चों, एवं बुजुर्गों, की अच्छी तरह से देखभाल करें यह हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी होती है उन्होंने बताया कि आज के समय में लोग बच्चों को सिर्फ कॉन्वेंट स्कूल में भेजना पसंद करते हैं जहां पर बच्चों के शिक्षा के नाम पर उनके अभिभावक से सिर्फ धन उगाही किया जाता है।

यदि हम अपने बच्चों के प्रति सचेत नहीं रहेंगे तो निश्चित ही हम अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं दे पाएंगे ।उन्होंने बताया कि बच्चा एक कोमल वपौधे के समान होता है जिस परिवेश में हम डालेंगे उस वातावरण में वह अपने को आनंद महसूस करेगा अतः हमें आवश्यकता है कि हमारे गांव में हमारे आसपास या शहर में कौन ऐसा बच्चा है जो कापी किताब के अभाव में पढ़ने नहीं जा सकता कापी किताब नहीं मिल रहा है उसको पढ़ने में दिक्कत हो रही है तो हम सभी को अपना अमूल्य समय निकालेऔर उसके अभिभावक के पास जिस प्रकार से समर्थ हो जाकर उसे बच्चे को शिक्षित करने का कार्य करें ।तभी हम एक अच्छे भारत के नागरिक का परिचय दे पाएंगे और भारत क स्वच्छ एवं सुंदर सपना साकार करने में सफल होंगे। उन्होंने बताया कि ठीक बुजुर्ग भी बच्चों के समान ही होते हैं उनको जाड़े के मौसम में ज्यादा तौर पर ठंडी हवाओं से बचना चाहिए और समय-समय पर उनके इलाज के लिए अच्छे चिकित्सक से परामर्श लेकर इलाज करना चाहिए या हम और आप सब की जिम्मेदारी होती है और इसको निभना हम सभी का परम कर्तव्य है।

 

First Published on: 27/12/2023 at 8:12 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राज्य सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India