देवरिया। जनपद बरहज नगर पालिका के जयनगर में स्थित मां विंध्यवासिनी अष्टभुजी सार्वजनिक मंदिर पावन धाम का सातवां वार्षिकोत्सव का आज समापन। यह दो दिवसीय वार्षिकोत्सव 26 को प्रारम्भ हुआ 27 को समापन में 1101 छोटी कन्याओं को भोजन कराकर इस कार्यक्रम का हुआ शुभ समापन । इस वार्षिकोत्सव का समापन विधि विधान से कन्याओं को केले के पत्ते पर किस्म किस्म के ब्यंजन भोग में बनाया गया,जहां हजारों की संख्या में महिलाओं ने संकल्पित, भक्तिमय होकर उपस्थित रही, उसके उपरान्त जब कन्याओं को तरह तरह के बने ब्यंजन जब परोसें गये तो उपस्थित सभी महिलाओं ने उन कन्याओं के पांव पखार कर आशीर्वाद और अपने आपको एक मां के रूप का अनुभूति प्राप्त किया । कोई महिला रूमाल,कोई पैसा,रखकर मां से अपने जीवन की मंगल कामना कि । वहीं संजय वर्नवाल और उनकी पुत्री ने कन्याओं को मिठा,चाकलेट,और बच्चों के खाने के अन्य सामग्री देकर पैर छूकर आशीर्वाद प्राप्त किया। बरहज पावन धाम जयनगर कमेटी के संजय वर्नवाल, विरेन्द्र जायसवाल,मैनेजर मद्वेशिया, सोनू सोनकर, मनोज प्रजापति,राजेंद्र सिंह, झुंझुनू मद्धेशिया,रामकृपाल व, रामनिवास, सूरज, दीपू, कुलदीप,राजन आनंद मोदनवाल, भूतनाथ, बिरजु मद्धेशिया आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *