Shakti Vandan women honor program organized
बरहज, देवरिया। आज नगर पालिका सभागार में नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता जायसवाल के नेतृत्व में शक्ति वंदन,,(महिला सम्मान) कार्यक्रम किया गया है। जिसके मुख्य अतिथि बॉसगांव सांसद श्री कमलेश पासवान जी विशिष्ट अतिथि विद्यायक बरहज श्री दीपक मिश्रा शाका बाबा, संजय सिंह जिलाउपाध्यक्ष भाजपा उपस्थित रहें ।इस कार्यक्रम में महिला शक्ति को बढावा व महिला स्वयं सहायता समूह को बढाने पर सांसद द्वारा महिलाओं को प्रेरित किया गया। व सांसद द्वारा महिलाओं को प्रशस्ति-पत्र व सॉल देकर सम्मानित किया गया।
मारपीट और विवाद में पांच लोगों को देवरिया पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस अवसर पर श्याम सुन्दर जायसवाल ने कहा कि सरकार के विभिन्न योजनाओं को नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता जायसवाल के नेतृत्व में महिलाओं तक पहुंचाया जा रहा है तथा महिलाओं के लिए रोजगार के नये अवसर दिये जा रहे है। जैसे पीएम आवास योजना, मातृ वंदन योजना, कन्या सुमंगला योजना,प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है श्याम सुन्दर जायसवाल ने 2024 की लोकसभा के चुनाव को लेकर मोदी सरकार व कमलेश पासवन को पुनः सांसद बनाकर भाजपा सरकार को केन्द्र में लाने के लिए महिलाओं से समर्थन कि मांग किए। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष विजय सिंह रिंकू पूर्व अध्यक्ष अभयानंद तिवारी बृजेश शर्मा पूर्व महामंत्री विनय मिश्रा जितेंद्र तिवारी एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता गण एवं काफी संख्या में महिलाएं मौजूद रही।