मुंगेर में दिल दहला देने वाली घटना

Updated: 17/03/2025 at 7:20 PM
Shocking incident in Munger
बिहार के मुंगेर जिले में एक ASI की हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार ASI झगड़ा सुलझाने के लिए पुलिस टीम के साथ नंदलालपुरा एरिया में पहुंचे थे। वहां पे दो परिवारों के बीच झगड़ा होने की खबर मिली। जानकारी के बाद ASI संतोष कुमार अपने टीम को लेकर दोनों परिवारों से बात करने पहुंचे थे।
इसी दौरान झगड़ा बढ़ा तो किसी एक आदमी ने ASI संतोष कुमार पर तेज धार वाले हथियार से सीधे सर पर जोर से हमला किया। हमला होने के कारण ASI संतोष कुमार गंभीर रूप से धायल हो गए। उनकी हालत ऐसी हो गई , की तुरंत उन्हे पटना रेफर करना पड़ा। लेकिन ASI संतोष कुमार बच नहीं सके, और उनकी मौत हो गई। मुफ्फसिल थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने संतोष कुमार की मौत का रिपोर्ट दर्ज करवाए। पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अररिया ,लक्ष्मीपुर गांव में ASI के टीम के साथ पहुंचे थे। पुलिस कर्मी एक अपराधी को पकड़ने गए थे। तभी ASI राजीव कुमार पर ग्रामीण ने अपराधी को बताने पर हमला कर दीया था, तभी उनकी मौत हो गई थी।

बिहार में ASI के क्रिमिनल को पकड़ने गई पुलिस पर ग्रामीण के लोगो ने किया अटैक

सिर पर किया हमला: ASI संतोष कुमार भुभुआ के रहने वाले थे। ये ड्यूटी 112 में करते थे। ASI संतोष कुमार 7 बजकर 45 मिनट सूचना मिली की नंदलालपुर के पास दो परिवारों के बीच मारपीट हो रही है। इसी मौके पर ASI संतोष कुमार पहुंचे। तो देखे की दोनों पक्षों में लड़ाई हो रही थी। संतोष कुमार दोनो पक्षों को समझाने की कोशिश कर रहे थे। तभी एक पक्ष की ओर से तेज धार वाले हथियार से सिर पर जोर से हमला किया। जिसके कारण वह बुरी तरह से धायल हो गए थे।
First Published on: 17/03/2025 at 7:20 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राज्य सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India