पेड़ गिरने से बाल-बाल बचे दुकानदार नवलपुर चौराहा

Updated: 03/07/2023 at 8:01 PM
पेड़ गिरने

बरसात ने किया जनजीवन अस्त व्यस्त

भागलपुर/देवरिया। सलेमपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के नवलपुर चौराहा पर लगातार हो रही घनघोर वर्षा में सड़क के किनारे लगे पेड़ जगह-जगह गिरने लगे हैं। पेड़ गिरने से बाल-बाल बचे दुकानदार । जनजीवन हो रहा अस्त-व्यस्त। जिसमें नवलपुर चौराहे पर बहुत ही पुराना शिरीष का पेड़ एक मकान पर गिर पड़ा।

पेड़ गिरने

सलेमपुर तहसील क्षेत्र के नवलपुर चौराहा पर घनघोर बारिश में बरसों पुराने पेड़ गिरने लगे। नवलपुर चौराहा के भागलपुर रोड पर स्थित अशोक गुप्ता के मकान पर एक पेड़ गिर गया पेड़ गिरने से उनके मकान के कुछ हिस्सों पर छपी हुई पेड़ गिरने की सूचना संबंधित विभाग को दिया। जिस पर उनके कुछ कर्मचारी को हटाने के लिए आए और अशोक गुप्ता से पेड़ हटाने के एवज में पैसे का डिमांड करने लगे। अशोक गुप्ता अपने बच्चों के साथ परेशान हैं और विभाग द्वारा आए हुए कर्मचारी पैसा ना मिलने पर विभाग द्वारा भेजे गए कर्मचारी हटाने से टालमटोल करने लगे। नवलपुर चौराहे के सब्जी मंडी में भी एक पेड़ गिरा हुआ है ।सड़क पर जिसे अभी तक नहीं हटाया गया है । आवागमन बाधित हो रहा है।

Madalsa Sharma वनराज ऐसे ही नही फ़िदा है ‘काव्या’ पर उनके लुक ने उनको बेहाल किया है|
First Published on: 03/07/2023 at 8:01 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राज्य सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India