वार्षिक प्रशिक्षण शिविर एनसीसी कैंप में बी एवम सी सर्टिफिकेट परीक्षा

भागलपुर देवरिया। मईल थाना क्षेत्र के भागलपुर ब्लॉक के बी जी एम इंटर कॉलेज में 49 वी यूपी बटालियन एनसीसी देवरिया के 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर संख्या 175 के आठवें दिन आज दिनांक 18 दिसंबर 2023 को कैडेटों ने प्रातः फिजिकल ट्रेनिंग की। इसके पश्चात हवलदार विकास गुरुंग द्वारा राइफल के साथ भूमि शस्त्र और उठाओ शस्त्र की कक्षाओं का संचालन किया गया । आज सभी कैडेट्स ने अपने बी एवं सी सर्टिफिकेट परीक्षा का मॉक टेस्ट दिया। इसमें बेस्ट कैडेट को पुरस्कार दिया जाएगा। कैडेट्स ने फायरिंग कंपटीशन में भाग लिया।

गोरखपुर विश्वविद्यालय द्वारा गठित की टीम ने किया औचक निरीक्षण

स्वास्थ्य विभाग भागलपुर की तरफ से आई टीम ने सभी कैडेटों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया।डॉक्टर अविनाश मौर्य, चिकित्साधिकारी ने कैडेट के साथ मध्यान भोजन के दौरान उनसे स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के संबंध में वार्तालाप भी किया।

शिविर में दिनांक 19 दिसंबर 2023 को ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर दीपेंद्र रावत एनसीसी ग्रुप मुख्यालय गोरखपुर के विजिट की तैयारियां जोर-जोर से हो रही हैं। इस अवसर पर कैंप में कैडेटों द्वारा श्रमदान कर स्वच्छता अभियान चलाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *