राज्य

श्रेयश मिश्र बने सहायक अभियोजन अधिकारी लोगों ने दी बधाई

बरहज, देवरिया। बरहज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत बरेजी निवासी श्रेयश मिश्र पुत्र श्री सुनील मिश्र बिहार में सहायक अभियोजन अधिकारी की पद पर नियुक्त हुए हैं। जिसको लेकर गांव के साथ-साथ आसपास के गांव में हर्ष उल्लास देखने को मिला । मिश्र ने आज के युवा पीढ़ियां को यह संदेश दिया की आज के समय में यदि लक्ष्य के साथ परिश्रम किया जाए तो सफलता निश्चित ही मिलेगी इसमें कोई संदेह नहीं है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपनी कठिन परिश्रम के साथ-साथ अपने माता-पिता को दिया उन्होंने बताया कि माता-पिता के आशीर्वाद से ही आज हमें यह सफलता प्राप्त हुई है। उन्होंने आज के युवाओं को यह बताया कि यदि हम अपने लक्ष्य के साथ थोड़ा परिश्रम करें तो निश्चित ही वह हमें प्राप्त होगा लेकिन आज के युवा सिर्फ महंगे मोबाइल फोन एवं महंगे कपड़े में लगे रहते हैं और पढ़ाई के नाम पर दिखावापन करते हैं और कहते हैं कि हमें परिश्रम के बाद भी नौकरी हासिल नहीं हुई लेकिन अपने भविष्य के साथ स्वयं धोखा देते हैं नहीं तो यदि लक्ष्य के साथ परिश्रम किया जाए तो सफलता निश्चित प्राप्त होगी इसमें कोई संदेह नहीं है उनकी सफलता पर उनके परिवार के साथ सुनील मिश्र,आनंद शंकर मिश्र, रवीश चंद्र मिश्र, राकेश मिश्र, विनोद मिश्र, क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोगों ने बधाई दी।

कलेक्टर अग्रवाल ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस के उपलक्ष्य में समस्त सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों दी शुभकामनाएँ !

 

Vinay Mishra