Shri Ram Katha Hanuman Temple Baripur Rajan Ji Maharaj
बरहज, देवरिया| बारीपुर में चल रहे राम कथा के सातवें दिन राजन जी महाराज ने राम वन गमन की कथा सुनाते हुए कहा कि राम जी के वनवास की योजना ब्रह्मा जी ने नहीं बनाई थी अगर ब्रह्मा जी बनाते तो भगवान शिव और गुरु वशिष्ठ इस योजना पर विराम लगा देते लोग माता कैकयी को मिथ्या दोष लगाते हैं इसमें कैकई का तनिक भी दोष नहीं है लोग कहते हैं कि सरस्वती जी ने वरदान दिया ऐसा भी कुछ नहीं है। मां सरस्वती ने तो देवताओं को भी फटकार लगाई तो फिर राम बनवास की योजना किसकी है आगे चलकर पता चलता है कि अपने वनवास की योजना स्वयं प्रभु श्री राम ने बनाई थी। आगे उन्होंने कहा कि जीवन में कोई किसी भी व्यक्ति का सुख दुख का साथी नहीं होता अपने हुए अपने किए हुए कर्मों के अनुसार व्यक्ति जीवन में सुख और दुख दोनों भोक्ता है। राम वनवास से अयोध्या में होने वाले अनर्थ को भरत जी ने संभाला और होने वाले अनर्थ को अगले ही दिन प्रभु दर्शन के लिए तैयार हुए प्रभु दर्शन से सारी अयोध्या की विपत्ति टल गई जो भगवान की शरण में रहता है भगवान उसकी सारी विपत्ति दूर कर देते हैं। कथा में प्रतिदिन की भांति भव्य आरती मंदिर के उत्तराधिकारी गोपाल दास जी सहित अन्य यजमानों ने की और प्रसाद व्यतीत किया गया।