बरहज ,देवरिया। बरहज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आज बारीपुर श्री हनुमान मंदिर पर देश के जाने-माने कथाकार श्री राजन जी महाराज द्वारा श्री राम कथा का शुभारंभ हुआ कथा के प्रथम दिवस पर भगवान भोलेनाथ और मां सती के सुंदर चरित्र की कथा सुनाते हुए कहा कि भगवान शिव और माता सती अगस्त ऋषि के आश्रम से कथा सुनकर वापस कैलाश का रहे थे बीच रास्ते में ही भगवान शंकर को प्रभु श्री राम और लक्ष्मण जी मिल गए भगवान शिव ने प्रभु श्री राम को प्रणाम किया यह देखकर सती आश्चर्यचकित हो गई सती ने प्रश्न किया भोलेनाथ आप तो जगत के पूज्य है। फिर आप इस बालक को प्रणाम क्यों किया भगवान शिव ने कहा कि यही हमारे परम आराध्य भगवान श्री राम है ।जिनका मैं निरंतर जप करता हूं सती को भ्रम हो गया प्रभु श्री राम की स्थिति देखकर भगवान शिव ने समझाने का बड़ा प्रयास किया लेकिन सती नहीं मानी उन्होंने कहा कि मैं उनकी परीक्षा लूंगी यह भगवान है या नहीं आगे चलकर भगवान शिव ने कहा अब वही होगा जो भगवान चाहेंगे ।
बासी में राम विग्रह प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव हेतु हुआ बैठक
सती परीक्षा लेने गई और उन्होंने सीता का स्वरूप बना लिया प्रभु श्री राम ने सती को प्रणाम करते हुए पूछा मां आप अकेले कहां घूम रही हैं बाबा भोलेनाथ कहां है सती समझ गई प्रभु ने मुझे पहचान लिया वापस कैलाश आई बाबा ने पूछा परीक्षा ले लिया सती ने झूठ बोल दिया नहीं मैं आप ही जैसा प्रणाम करके वापस आ गई जिस पर भगवान भोलेनाथ ने ध्यान करके दिखा की सती माता सीता का भेष धारण की थी। जिस पर भगवान शिव ने संकल्प ले लिया। एही तन सती भेंट अब नाही। आगे राजन जी महाराज ने कहा कि शेष कथा कल सुनाई जाएगी इस अवसर पर मंदिर के उत्तराधिकारी गोपाल दास जी महाराज सहित क्षेत्र के सम्मानित श्रोता हजारों की संख्या में उपस्थित रहे।