Shrimad Bhagwat Katha : श्री शनि सिद्धेश्वर नाथ शिव मंदिर कमेटी द्वारा 28 अगस्त को निकाली जाएगी मंगल कलश यात्रा
देवरिया। श्री शनि सिद्धेश्वर नाथ शिव मंदिर द्वारा 28 अगस्त से 5 अगस्त तक साय 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन श्री शनि सिद्धेश्वर नाथ शिव मंदिर गरुड़पार देवरिया के प्रांगण में किया जाएगा। जानकारी देते हुए मंदिर के व्यवस्थापक पंडित रमेश दुबे जी ने बताया की भागवत कथा का वाचन करने के लिए सुश्री अंजलि द्विवेदी अयोध्या धाम से विशेष रूप से पधार रहीं हैं, जो भागवत में छिपे हुए आध्यात्मिक रहस्यों को संगत के सामने प्रकट करेंगी।
कथा के उपलक्ष्य में 28 अगस्त को सुबह 7 बजे श्री शनि सिद्धेश्वर नाथ शिव मंदिर प्रांगण से मंगल कलश यात्रा धूमधाम से निकाली जाएगी।
पंडित रमेश दुबे जी ने बताया नगर वासियों के सहयोग से श्रीमद् भागवत कथा की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं मौसम को ध्यान में रखते हुए वाटरप्रूफ टेंट लगाया गया है। पंडित रमेश दुबे ने बताया कि कथा के उपलक्ष्य में कथा स्थल पर एक बैठक रखी गई। जिसमें मंदिर पुजारी लल्लन गिरी,भाजपा नेता विजय पटेल,भाजपा नेता अनिल गुप्ता, समाज सेवी हिमांशु सिंह, मुरारी वर्मा, संतोष गुप्ता,ऋषिकेश दुबे, लोकेश दुबे, राजेश श्रीवास्तव,पूर्व सभासद राजन शर्मा,अमरु मणि,राजू बाबा,विश्वामित्र जी ने शामिल होकर कथा की व्यवस्था को लेकर चर्चा की। पंडित रमेश दुबे जी ने सभी नगर वासियों को कथा में पहुंचने के लिए आहवान किया।