कानपुर। उद्यमी वंदना मिश्रा की मौत पर अधिकारियों ने शोक संवेदनाएं व्यक्त की। पुलिस कमिश्नर असीम अरुण और जिलाधिकारी अलोक तिवारी सहित आलाधिकारी अंत्येष्ठि में भगवतदास घाट पहुँचे। दरअसल राष्ट्रपति के आगमन की वजह से गोविन्द नगर में ट्रैफिक रोक गया था , जिस कारण जाम लग गया था ।इसी जाम में इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन कानपुर चैप्टर की महिला विंग की अध्यक्षा वंदना मिश्रा की जाम में फंस गयी थी । उन्हें परिजन रीजेंसी हॉस्पिटल ले जा राजे थे लेकिन उनकी मौत हो गयी । आज अधिकारियो ने परिजनों से शोक संवेदना व्यक्त की और भविष्य में ऐसा न हो इस पर ध्यान देने की बात कही साथ ही मामले की जाँच के भी आदेश दे दिए गए है।
आईआईए की महिला विंग अध्यक्ष वंदना मिश्र जी की मौत पर राष्ट्रपति ने जताया दुख
कानपुर-महामहिम राष्ट्रपति बहन वन्दना मिश्रा के असामयिक निधन से व्यथित हुए उन्होंने पुलिस आयुक्त और जिलाधिकारी को बुलाकर जानकारी ली व शोक संतप्त परिवार तक उनका संदेश पहुंचाने को कहा दोनों अधिकारियों ने अंत्येष्टि में शामिल होकर शोकाकुल परिवार तक महामहिम का संदेश पहुंचाया.
Discussion about this post