अंतिम सेमीफाइनल मैच बहराइच और मुबारकपुर के बीच होगा
भागलपुर( देवरिया)राज्य स्तरीय सद्भावना फुटबॉल प्रतियोगिता भागलपुर का पहला सेमीफाइनल मुकाबला सिवान और बरौनी के बीच खेला गया। दोनों टीमों के बीच कांटे का खेल हुआ। रोमांचक मुकाबले में सिवान की टीम ने बरौनी की टीम को 2- 0 से जीत दर्ज कर फाइनल मैच के लिए अपना स्थान सुरक्षित कर लिया। उस्मान द्वारा अच्छा प्रदर्शन रहा जिसमें उस्मान ने इस पूरे मैच में पांच गोल किए। दर्शकों की भींड अंत तक जमी रही। मुख्य अतिथि भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष सतीश चंद्र जायसवाल, विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त प्रवक्ता वासुदेव तिवारी, और अध्यक्षता कर रहे कृष्ण मोहन निषाद ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फुटबॉल को किक लगाकर खेल का शुभारंभ किया। खेल के पहले मध्यांतर में सिवान के खिलाड़ी डिवोल ने पहला गोल मार कर टीम को बढ़त दिला दिया जिससे बरौनी की टीम दबाव में गई। पहले मध्यांतर की समाप्ति के दस मिनट पूर्व सिवान की टीम के मोहम्मद उस्मान ने एक और गोल मार दिया । दूसरे हाफ में बरौनी की टीम जूझती रही लेकिन गोल नहीं मार सकी। इस तरह सिवान की टीम 2-0 की बढ़त लेकर प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले के लिए अपना स्थान सुरक्षित कर लिया। कमेंटेटर फिरोज खान उर्फ बुलेट ने की आवाज में खेल का आंखों देखा हाल सुन कर मुग्ध हो गए। खेल को सफल रूप से संपन्न कराने के लिए मुख्य अतिथि ने 21 हजार रुपए का और विशिष्ट अतिथियों ने पांच -पांच हजार रुपए का आर्थिक सहयोग राशि देकर आगे भी मदद करने का आश्वासन देकर आयोजन समिति का हौसलाअफजाई किया। आयोजन समिति ने स्मृति चिन्ह और अंग वस्त्र भेंट कर अतिथियों को सम्मानित किया।
- Advertisement -
इस दौरान भागलपुर के प्रधान प्रतिनिध आयोजन समिति के अध्यक्ष बृजभूषण यादव, रोशन यादव, मुन्ना अहमद, उदय प्रताप सिंह, संतोष सैनी, प्रदीप यादव, नाजीर अहमद, महबूब अहमद, दिनेश यादव, मकसूद आलम, अखिलेश यादव,अम्बरीष मणि यादव, अजय यादव, हरिशंकर यादव मकेलू, दिलीप बासफोर, दशरथ साहनी, पिंटू वर्मा, अशोक जायसवाल, रामप्रित प्रसाद, संदीप यादव, जफरूल, वीरेंद्र यादव, शिव शंकर जायसवाल, शंभू जायसवाल, सुशील चौरसिया, प्रदीप साहनी, राम राज यादव, गामा यादव, लालबाबू चौहान, जितेंद्र यादव, कमलेश चौरसिया, रामा चौरसिया, संजय सिंह, नूर आलम, सुनील वर्मा, अशोक गोंड, मंजर इकबाल, अजय मसीह, नईम अहमद, डाक्टर रफीक, तुफानी, उग्रसेन पटेल, आदिल, रमजान अली छोटू, रिंकू जायसवाल, चंदन वर्मा, सहित खेल प्रेमी कड़ाके की ठंड में भी खेल का आनंद लेने के लिए जमे रहे।
बहराइच और मुबारकपुर के बीच दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला आज
राज्य स्तरीय सद्भावना फुटबॉल प्रतियोगिता भागलपुर का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला बहराइच और मुबारकपुर के बीच खेला जाएगा।