भागलपुर( देवरिया) भागलपुर में आयोजित राज्य स्तरीय सद्भावना फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताबी मुकाबला शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए सिवान ने मुबारकपुर को 6-0 से पराजित कर जीत लिया।
युनाइटेड क्लब सिवान के खिलाड़ी मोहम्मद उस्मान को मैन ऑफ द मैच एवं मैन ऑफ द सिरीज के खिताब से नवाजा गया। बेहतर खेल के प्रदर्शन पर उस्मान को अतिथियों एवं दर्शकों की तरफ से हजारों रूपए का नगद पुरस्कार भी दिया गया। विजेता और उप विजेता टीम को भव्य ट्राफी के साथ क्रमशः 21 हजार और 15 हजार रुपए का नगद पुरस्कार एवं कंबल आदि के अलावा अन्य बहुत पुरस्कार दिया गया।
मुख्य अतिथि शांभवी पीठाधीश्वर एवं शंकराचार्य परिषद अध्यक्ष स्वामी आनन्द स्वरूप महाराज, विशिष्ट अतिथि जनसेवक अरविंद पाण्डेय जिला पंचायत सदस्य भागलपुर, थानाध्यक्ष मईल संदीप कुमार सिंह, परशुराम धाम सोहनाग सलेमपुर के आचार्य अखिलेश्वर शुक्ल, आचार्य नागेश्वर शुक्ल,समाजसेवी अली चौधरी, अध्यक्षता कर रहे रोशन यादव ने शांति के प्रतीक कबूतर को आसमान में छोड़, खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और फुटबॉल को किक लगाकर खेल का शुभारंभ किया। खेल के पहले मध्यांतर में युनाइटेड क्लब सिवान की टीम ने तीन गोल और दूसरे मध्यांतर के खेल में तीन गोल मार कर खिताबी मुकाबला जीत लिया।
- Advertisement -
कमेंटेटर फिरोज खान उर्फ बुलेट द्वारा मैच का आंखों देखा हाल सुन कर दर्शक मुग्ध हो गए। मुख्य अतिथि ने 31 हजार रुपए और विशिष्ट अतिथि ने 11 हजार और पांच हजार रुपए का आर्थिक सहयोग राशि देकर आगे भी मदद करने का आश्वासन देकर आयोजन समिति का हौसलाअफजाई किया। आयोजन समिति ने स्मृति चिन्ह और अंग वस्त्र भेंट कर अतिथियों को सम्मानित किया।
इस दौरान आयोजन समिति के अध्यक्ष बृजभूषण यादव, रोशन यादव, मुन्ना अहमद, उदय प्रताप सिंह, संतोष सैनी, प्रदीप यादव, नाजीर अहमद, महबूब अहमद, दिनेश यादव, मकसूद आलम, अखिलेश यादव,अम्बरीष मणि यादव, अजय यादव, हरिशंकर यादव मकेलू, दिलीप बासफोर, दशरथ साहनी, पिंटू वर्मा, सलीम अहमद, रोहित सिंह, रणविजय सिंह, घनश्याम पटेल, राधेश्याम सिंह, अशोक जायसवाल, रामप्रित प्रसाद, संदीप यादव, जफरूल, वीरेंद्र यादव, शिव शंकर जायसवाल, शंभू जायसवाल, सुशील चौरसिया, प्रदीप साहनी, राम राज यादव, गामा यादव, लालबाबू चौहान, जितेंद्र यादव, कमलेश चौरसिया, रामा चौरसिया, संजय सिंह, नूर आलम, सुनील वर्मा, कमल नयन पाण्डेय, मुकुंद पाण्डेय, अशोक गोंड, मंजर इकबाल, अजय मसीह, नईम अहमद, डाक्टर रफीक, तुफानी, उग्रसेन पटेल, आदिल, रमजान अली छोटू, रिंकू जायसवाल, चंदन वर्मा, सुशील कुमार सिंह, रामू यादव, प्रदीप कुमार मौर्य, जब्बार अहमद, अतुल मिश्रा, जहीर हाशमी, सहित हजारों दर्शकों की भींड खेल का आनंद लेती रही।