नेपाल और भारत के बीच आज का खिताबी भिडंत
भागलपुर । राज्य स्तरीय सद्भावना फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन का मैच भागलपुर मेला मैदान में युनाइटेड क्लब सिवान बिहार और टाउन क्लब बांसगांव गोरखपुर के बीच खेला गया। दोनों टीमों द्वारा शानदार खेल का प्रदर्शन देख दर्शक रोमांचित हो गए। सिवान की टीम ने गोरखपुर को 5-0 से पराजित कर मैच जीत कर प्रतियोगिता के अगले चक्र में स्थान सुरक्षित कर लिया।
मुख्य अतिथि प्रधान बभनौली क्षत्रिय प्रमोद कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि प्रधान प्रतिनिध बलिया दक्षिण सदानंद कुशवाहा और अध्यक्षता कर रहे पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फुटबॉल को किक लगाकर खेल का शुभारंभ किया। कमेंटेटर फिरोज खान उर्फ बुलेट ने अपनी आवाज से प्रतियोगिता को यादगार बना कर समां बांध दिया। खेल प्रारंभ होने से पहले राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और राष्ट्र गान गाया गया। खेल को सफल रूप से संपन्न कराने के लिए मुख्य अतिथि ने 21 हजार रुपए का और विशिष्ट अतिथि ने पांच हजार रुपए का आर्थिक सहयोग राशि देकर आगे भी मदद करने का आश्वासन देकर आयोजन समिति का हौसलाअफजाई किया।
- Advertisement -
lo
इस दौरान डाक्टर नवनाथ यादव, रोशन यादव, मुन्ना अहमद, प्रदीप यादव, नाजीर अहमद, महबूब अहमद, अखिलेश यादव,अम्बरीष मणि यादव, रविशंकर तिवारी, अजय यादव, हरिशंकर यादव, दिलीप बासफोर, दशरथ साहनी, पिंटू वर्मा, कृष्ण मोहन निषाद, अशोक जायसवाल, संदीप यादव, वीरेंद्र यादव, शिव शंकर जायसवाल, शंभू जायसवाल, सुशील चौरसिया, प्रदीप साहनी, राम राज यादव, गामा यादव, कमलेश चौरसिया, रामा चौरसिया, संजय सिंह, नूर आलम, सुनील वर्मा, अशोक गोंड, विनोद यादव, मंजर इकबाल, सुनील प्रसाद, अजय मसीह, नईम, गुड्डू मिश्रा, डाक्टर रफीक, तुफानी, उग्रसेन पटेल, आदिल, रमजान अली छोटू, चंदन वर्मा, सहित खेल प्रेमियों का कड़ाके की ठंड में भी खेल का आनंद लेने के लिए जमे रहे। फुटबॉल प्रतियोगिता की अध्यक्षता कर रहे पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष श्री उदय प्रताप सिंह को प्रतियोगिता समिति द्वारा स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
नेपाल और भारत के बीच होगा आज का मुकाबला
- Advertisement -
राज्य स्तरीय सद्भावना फुटबॉल प्रतियोगिता भागलपुर का तीसरा खिताबी भिडंत 12 बजे से नेपाल और मुबारकपुर आजमगढ़ के बीच खेला जाएगा।
आयोजन समिति के अध्यक्ष बृजभूषण यादव ने बताया कि आज के मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि जगत जायसवाल और विशिष्ट अतिथि कालिका गैस एजेंसी भागलपुर के मालिक संजीव जायसवाल होगें।