रिपोर्टर-रविंद्र कुमार
बिल्थरारोड
बलिया -( बेल्थरा रोड)नगरा ब्लॉक के डवाकरा हाल में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बाल विकास परियोजना के तरफ से स्मार्ट फोन वितरण आज दिन मंगलवार को किया गया। वहीं कार्यकत्रियो को तकनीक के प्रयोग से महिलाओ को स्वास्थ्य एवं पोषण की सेवा त्वरित रूप से उपलब्ध कराते हुए नियमित रूप से विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ लाभार्थियों तक पहुंचाने का आह्वान किया गया। इस मौके पर बाल विकास परियोजना अधिकारी विशाल कुमार यादव ने कहा कि स्मार्ट फोन से कार्यकत्रियो को कार्य में सुविधा होगी तथा विभागीय कार्यक्रमो की निगरानी भी सुगमता से हो पाएगी। इसके साथ ही इस कार्य के लिए आंगनवाड़ी कार्य कत्रियो एवं सहायिका को प्रोत्साहन मान देय भी दिया जाना है। कहा कि मां एवं बच्चे के स्वस्थ रहने पर ही एक स्वस्थ समाज एवं स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण हो सकता है। जिनमें आंगनबाड़ी कार्य कत्रियो की भूमिका अहम है। उन्होंने राष्ट्रीय पोषण माह में आयोजित कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कुपोषित बच्चो के स्वस्थ करने हेतु हर सम्भव प्रयास करने का आह्वान किया।
Discussion about this post