Categories: राज्य

सावन और रेवली देवली सेक्टर की 67 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन वितरित

कुपोषण को हटाने में मददगार साबित होगा स्मार्ट फोन: श्रीमती धनगर

नीमच। हमारी सरकार कुपोषण को जड़ से खत्म करना चाहती है। इसमें स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका है। आपको स्मार्ट फोन सरकार दे रही है, यह कुपोषण को हटाने में आपका मददगार साबित होगा।

यह बात जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शारदा बाई धनगर ने ग्राम भादवा माता पाटीदार समाज धर्मशाला में आयोजित स्मार्ट फोन वितरण समारोह में कही। समारोह में महिला बाल विकास विभाग द्वारा नीमच जिले की एकीकृत बाल विकास परियोजना नीमच के रेवली देवली और सावन सेक्टर की 67 कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन वितरित किए गए। समारोह में श्रीमती धनगर ने कहा कि स्मार्ट फोन योजना से बहुत अधिक लाभ मिलेगा। पोषण की समयबद्ध निगरानी में इसका प्रयोग किया जा रहा है।

पोषण ट्रैकर एप्लीकेशन का उपयोग कर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों में दी जाने वाली सेवाओं की दैनिक जानकारी प्रविष्ट की जा सकेगी। पोषण ट्रैकर का उपयोग करने से जहां प्रतिदिन रजिस्टरों के संधारण का काम कम होगा, वहीं एप्लीकेशन के माध्यम से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को प्रतिदिन दैनिक कार्यों के संबंध में तैयार सूचना प्राप्त होगी कि उन्हें गृह भेंट में टीकाकरण तथा अन्य सेवाओं के लिए किन हितग्राहियों को चुनना है तथा किन हितग्राहियों के घरों में जाकर परामर्श देना है।

स्मार्ट फोन वितरण के समय महिला बाल विकास बाल समिति अध्यक्ष रतनलाल मालावत, कृषि समिति अध्यक्ष प्रहलाद भट्ट, भाजपा भादवा माता मंडल अध्यक्ष अर्जुन सिंह सिसोदिया,भाजपा नेता मदनलाल धनगर, सांसद प्रतिनिधि महेश गुर्जर, सरपंच मिट्टू बाई गरासिया, सरपंच जितेंद्र माली सावन, सरपंच रीना बाई सेन जवासा, सरपंच हाबुड़ीबाई रेवली देवली, मंडल महामंत्री नवल कृष्ण सुरावत, मीडिया प्रभारी राजीव गरासिया, जगदीश चौहान उप सरपंच भादवा माता, सचिव महेंद्र सिंह गुर्जर, भगवती प्रसाद सेन भी मंचासीन थे।

समारोह के दौरान सावन व रेवली देवली सेक्टर अधिकारी सपना बैरागी, गिरिजा शर्मा ने स्मार्ट फोन के िवभागीय उपयोग एवं रजिस्टर संधारण की जरूरत के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां दी। इस मौके पर दोनों सेक्टर की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएं उपस्थित थी। समारोह के बाद महिला एवं बाल विकास समिति अध्यक्ष रतनलाल मालावत ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से चर्चा की और समस्याएं पूछी साथ ही जन शिकायतों का हवाला देकर कार्यकर्ताओं को काम करने के प्रेरित किया एवं हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

TFOI Web Team

Share
Published by
TFOI Web Team