मुंबई, सामाजिक साहित्यिक जागरुकता मंच के द्वारा आयोजित “होली स्नेह मिलन” और “काव्य-गोष्ठी” का आयोजन दिनांक 20.03.2022 को सायंकाल 5बजे से 8बजे तक आन लाइन किया गया ।जिसमें वरिष्ठ साहित्यकार डा सुधाकर मिश्र जी अध्यक्ष के रूप में पटल को सुशोभित किये,प्रमुख अतिथि के रूप में आदरणीय अर्जुन धर द्विवेदी जी ने सभी को सम्मानित किया । शिवानन्द झा जी ने मधुर संगीत के साथ माता सरस्वती को आह्वाहित किया और वंदन किया।
मंच को संचालित करते हुए डा उमेश चन्द्र शुक्ल जी ने समारोह का आरम्भ किया। पूर्णिमा पाण्डेय जी ने अपना कविता पाठ किया और होली की हार्दिक शुभकामनायें दी ।डा संगीता तिवारी जी ने अपना पक्ष रखते हुए अपनी रचना पढी ।सामाजिक साहित्यिक जागरुकता मंच के संस्थापक आदरणीय संजय सिंह चंदन जी ने सांगोपांग विवरण के होली के स्नेह मिलन की शुभ संध्या पर काव्य पाठ किया, संस्था के महासचिव कृपाशंकर मिश्र ने अपने विचारों को रखते हुए संस्था के क्रियाकलापों को पटल पर रखते हुए होली की शुभकामनायें दी और अपनी होली विशेष रचना पढी: संस्था के अध्यक्ष भोलानाथ भारतांचली जी ने सभी को होली स्नेह मिलन की हार्दिक बधाई दी और होली पर अपनी कविता पढी ।
मंच संचालक् डा उमेशचंद्र शुक्ल जी ने होली के पारम्परिक और पौराणिक महत्व को बताते हुए अपनी गजल पढी ।मुख्य अतिथि अर्जुन धर द्विवेदी जी ने ने होली की आध्यात्मिक अभिव्यक्ति पर अपने विचार रखते हुए अपनी रचना पढी ।आदरणीय अध्यक्ष के रूप में डा सुधाकर मिश्र जी ने होली का माहात्म्य प्रतिपादित करते हुए मुक्तक से अपनी रचना को प्रतिपादित करते हुए काव्य पाठ किया ।अंत में संस्था के संस्थापक संजय सिंह चंदन जी ने सभी के प्रति आभार और धन्यवाद किया ।और होली स्नेह मिलन की यह संध्या काव्य-गोष्ठी के समापन की घोषणा किया । कामेश्वर सिंह, कुशल तिवारी समेत अनेक गणमान्य उपस्थित थे।
ज्ञात हो कि सामाजिक साहित्यिक जागरुकता मंच प्रत्येक माह के तीसरे रविवार को सायंकाल 5बजे से यह समारोह आन लाइन आयोजित किया जाता है। जिसमें देश के जाने-माने साहित्यकार अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं। मंच के महासचिव डॉ कृपाशंकर मिश्र जी ने आभार व्यक्त किया।
Discussion about this post