भदोही। गोपीगंज क्षेत्र के बेरासपुर में शुक्रवार को वर्ष के अंतिम दिन सौ गरीबों को कंबल वितरित किया गया। जिसमें सबसे अधिक विधवा और विकलांग लोग रहे। इस मौके पर कंबल पाने के बाद गरीबों ने समाजसेवी फूलचन्द तिवारी का आभार व्यक्त किया और इस पुनीत कार्य की सराहना भी की।
मालूम हो कि समाजसेवी फूलचन्द तिवारी के छोटे बेटे आशुतोष तिवारी कोलकाता में रहकर अपना बिजनेस करते है। और हर वर्ष साल के अंतिम दिन गरीबों खासकर विधवा और विकलांग को कंबल इत्यादि बांटते है। लेकिन इस बार वर्ष के अंतिम दिन आशुतोष तिवारी कोलकाता की जगह गांव में ही थे तो इस बार यह आयोजन गांव में ही किया। जहां पर भारी मात्रा में विधवा, विकलांग गरीबों ने आकर कंबल प्राप्त किया। कंबल वितरण के पहले भव्य सुन्दरकांड पाठ का आयोजन भी किया गया। जिसमें काफी लोग सम्मिलित हुए। समाजसेवी फूलचन्द तिवारी ने कहा कि गरीब और असहाय की मदद करना बड़ा ही पुनीत कार्य है। इसलिए ऐसे लोगों के मदद के लिए लोगो को यथासंभव आगे आना चाहिए। आशुतोष तिवारी ने भी आये हुए सभी लोगो का आभार व्यक्त किया और कहा कि गरीबों की मदद बडे ही सौभाग्य मिलने पर ही लोग करते है। गरीब और कमजोर लोगों की मदद करना बडा ही पुनीत कार्य है। ऐसे कार्यों में लोगों को बढ चढकर आगे आना चाहिए।
Discussion about this post