राज्य

नवीन चौकी का एस पी ने फीता काटकर किया उद्घाटन, एस पी ग्रामीण रहे मौजूद

शहनेयाज़ अहमद

मड़ियाहूं,बरसठी ,जौनपुर। जिले की सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त करने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में बुधवार को बरसठी थाने का बोझ कम करने के लिए एक और पुलिस चौकी की स्थापना बडेरी बाजार में किया गया। इस नयी चौकी का उद्घाटन एसपी डा0 अजयपाल शर्मा ने किया तथा ठण्ड को देखते हुए इस इलाके के चौकीदारो को कम्बल भी वितरित किया । अब जिले में पुलिस चौकियांे की कुल संख्या 42 हो गयी है।
पुलिस अधीक्षक जौनपुर डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा थाना बरसठी क्षेत्रान्तर्गत नवीन पुलिस चौकी बड़ेरी का मन्त्रोंचार के साथ विधि विधान से पूजा अर्चना करने के साथ ही फीता काटकर उद्घाटन किया गया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि चौकी बनने से अपराधों की रोकथाम में मदद मिलेगी तथा आस-पास की आमजनता को काफी सुविधा होगी, वो अपनी शिकायत चौकी में आकर कर सकेंगें, जिससे उनकी शिकायत का त्वरित निस्तारण हो सकेगा । चौकी थाना मड़ियाहूँ,मछलीशहर, सिकरारा व बरसठी के मध्य में स्थापित किया गया है, जिससे आस-पास होने वाली घटनाओं में त्वरित सहायता प्राप्त हो सकेगी।

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक द्वारा ग्राम चौकीदारों को कम्बल वितरित किया गया तथा उन्हें क्षेत्र में होने वाली घटनाओं व लाभप्रद सूचनाओं को पुलिस को देने हेतु बताया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह, क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ चोब सिंह, क्षेत्राधिकारी मछलीशहर अतर सिंह,बरसठी थाना प्रभारी गोविन्द देव मिश्रा, बडेरी चौकी प्रभारी शिवपूजन हेड कांस्टेबल राधेश्याम, हेड कांस्टेबल विजय यादव व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण एवं क्षेत्र के सम्भ्रान्त व्यक्ति लोग उपस्थित रहे।

विवाहिता का शव पंखे से लटकता मिला

TFOI Web Team