दमोह : विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 के प्रारूप प्रकाशन एवं पुनरीक्षण के दौरान गतिविधियों के संबंध में जानकारी साझा करने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एस.कृष्ण चैतन्य की अध्यक्षता में जिला कार्यालय के सभाकक्ष में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की बैठक आयोजित की गई ।
इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चैतन्य ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को पीपीटी के माध्यम से विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 के प्रारूप प्रकाशन एवं पुनरीक्षण के दौरान गतिविधियों के संबंध में जानकारी साझा की।
- Advertisement -
बैठक में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी नाथूराम गौड़, राजनैतिक दलों से मनु मिश्रा, रामलाल उपाध्याय एवं इंजीनियर गोवर्धन राय, अरविंद उपाध्याय उपस्थित रहे।