राज्य

राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का हुआ आयोजन

बरहज, देवरिया। बरहज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत रंजू सिंह महाविद्यालय में स्वयंसेवकों ने विशेष शिविर के प्रथम सत्र में महाविद्यालय प्रांगण की साफ सफाई कार्य किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य राखी रावत द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा द्वीप प्रज्वलन कर किया गया। सरस्वती वन्दना निशा द्वारा प्रस्तुत किया गया। शिक्षक विनोद सिंह ने स्वयंसेवकों को समाज के विषय में कहा कि मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है इसलिए उसे चाहिए कि अपना प्रत्येक काम समाज के हित को देखते हुए करें ।राखी रावत ने छात्र-छात्राओं को आधुनिक परिवेश में सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की बात की।

अशोक गोड़ बने आदिवासी संघ के जिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष

सभा को संचालित करते हुए अभय कुमार पाण्डेय ने कहा कि हमें स्वामी विवेकानंद के विचारों को आत्मसात करना चाहिए। हमें चाहिए कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति से अच्छा व्यवहार करें, और समाज के हितों में कम करें। स्वामी विवेकानंद कहते थे की हमें आम लोगों में भगवान को देखना चाहिए । बाबा राघव दास ने कहा था कि यह शरीर समाज का है इसका प्रत्यक्षण समाज की सेवा को समर्पित हैं । इसलिए हम लोगों को भी चाहिए की सामाजिक कार्यों का संपादन करें। समाज के हित की बात करें तभी अपना देश आगे बढ़ सकता है। सभा में मुख्य रूप से नवनीत रावत,हर्ष प्रताप सिंह, आंचल सिंह, सत्य दुबे, ब्यूटी शुक्ला, संध्या, शिल्पा, चांदनी सिंह, निगम, अंकित, ज्योति मिश्रा , ज्योति, सिद्धि ,अंकिता , प्रिया, अंजली, रागिनी, रिजवाना, सीता, रिमी, निक्की,पूजा, मैंना, अनिशा एवं अन्य स्वयं सेवक उपस्थित रहे।

 

Vinay Mishra

Share
Published by
Vinay Mishra