Updated: 09/12/2023 at 1:44 PM
बरहज ,देवरिया। बरहज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत इंटरमीडिएट कॉलेज सतराव के प्रांगण में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल द्वारा खेलकूद का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ऋषि कुमार रानू और विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी संतोष यादव ने खेल का शुभारंभ फीता काट कर किया 200 मीटर दौड़ में करण गुप्ता प्रथम, प्रिंस कुमार द्वितीय, और कमलेश गोंड को तृतीय, स्थान प्राप्त हुआ ऊंची कूद में संजीत साहनी, दीपक कुशवाहा ,भीम यादव, लंबी कूद में बलराम प्रथम, दीपक कुशवाहा, दितिय स्थान पर रहे बालक वर्ग कबड्डी खेल में ज्ञान छपरा की टीम विजेता रही। बालिका वर्ग 200 मी सीनियर दौड़ प्रतियोगिता में काजल यादव प्रथम, रितु गोड दितीय ,200 मी जूनियर दौड़ प्रतियोगिता में गुड़िया यादव, प्रथम मनसा पासवान ,द्वितीय एवं लक्ष्मी सिंह ,तृतीय स्थान पर रही 400 मी दौड़ में जानवी सिंह ,प्रथम शिवानी यादव, द्वितीय स्थान पर रही। अनंत इंटर कॉलेज के मैदान में चल रहे खेल प्रतियोगिता में प्रतिभागियों का कहना था कि खाने-पीने की बात छोड़िए पानी तक की कोई व्यवस्था नहीं गई थी खेल में मानक के विपरीत खिलाड़ी बिना शूज के दौड़ रहे थे । कार्यक्रम में संतोष , धर्मेंद्र उपाध्याय ,अभिनव, शारदा कुशवाहा ,जितेंद्र कुमार, उमेश ,रजक ,अनुज ,विजय शंकर ,सहित अन्य गण मान्य लोग उपस्थित रहे ।
पैना हत्या कांड में तीन को हुआ आजीवन कारावास, पांच हुए बरी।
पैना हत्या कांड में तीन को हुआ आजीवन कारावास, पांच हुए बरी।
First Published on: 09/12/2023 at 1:44 PM
विषय
कमेंट करे
Subscribe
Login
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments