Standing wheat crop burnt due to fire!
मंगेश दूबे /सिद्धार्थनगर बाँसी थाना/कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत गोनहाँ ताल के उत्तर सीवान में आग लगने के कारण दर्जनों किसानों की खडी फसल जलकर राख हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार गोनहाँ ताल के उत्तर सीवान मे अज्ञात कारणों से लगी आग ने अचानक भयानक रूप धारण कर लिया तथा किसानों के मौके पर पहुचते पहुंचते आग ने दर्जनों किसानों की फसल को राख में तब्दील कर दिया।समाचार लिखे जाने तक स्थानीय पुलिस प्रशासन के साथ साथ ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था।