बरहज ,देवरिया। ग्राम सभा कुडौली में चल रहे भागवत ज्ञान कथा यज्ञ में सोहनाग धाम से पधारे पंडित नारायण शुक्ल ने कथा के छठवें दिन रुक्मणी विवाह पर चर्चा करते हुए भगवान श्री कृष्ण और रुक्मणी विवाह की सुंदर झांकी प्रस्तुत किया। आगे उन्होंने बताया कि बिबाह एक संस्कार है जीवन में सुख अगर चाहते हैं तो आपको संस्कार के साथ जीना होगा ।कथा के अवसर पर राजकिशोर सिंह ,संजय मिश्रा ,अनुज मिश्रा, सूर्यकांत शुक्ला, उधम सिंह, संजय सिंह, सुनील, राघवेंद्र सिंह, उपेंद्र सिंह, रामदयाल कुशवाहा ,सुमेर भगत, रमेश कुशवाहा, एवं कथा के आयोजक रविशंकर सिंह तथा रुचिका सिंह ने कथा के अंत में भगवान की आरती उतारी एवं उपस्थित लोगों को प्रसाद वितरण किया।