उच्चतम न्यायलय के आरक्षण वर्गीकरण के फैसले का जमकर विरोध

Updated: 21/08/2024 at 7:48 PM
1001552538

जनपद देवरिया मे एसी एसटी आरक्षण मे आये उच्चतम न्यायलय के आदेश का जमकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है बहुजन समाज की सभी पार्टी इसके विरोध मे नजर आई आज जिसमे बहुजन एकता देखने को मिला,उच्चतम न्यायलय के आरक्षण मे वर्गीकरण के फैसले से नाराज बहुजन समाज के लोग सड़क पर दिखे। कुछ दिन पहले दिनांक 1अगस्त 2024 को उच्चतम न्यायलय के आरक्षण मे वर्गीकरण का फैसला आया जिसमे आर्थिक आधारित आरक्षण sc st वर्ग मे देने की बात रखी गयी है। सेकड़ो की संख्या मे लोगो के जनसैलाब से पूरा देवरिया शहर अस्त ब्यस्त रहा, वहीं बहुत दुकानदारों नें भी दुकान बंद करके भारत बंद का समर्थन किया। वहीं देवरिया के सभी बहुजन पार्टी व संगठन के लोगो नें देवरिया जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर राष्ट्रपति से इस निर्णय को वापस लेने का आग्रह किया, रैली मे आये एक कार्यकर्त्ता ने सवांद दाता से बात करनें के दौरान बताया की  अगर इसपर विचार करके आरक्षण वर्गीकरण का फैसला वापस नहीं लिया जाता है, तो पूर्ण रूप से भारत बंद का आह्वान किया जावेगा। इस प्रदर्शन मे हजारों हजार की भीड़ होने के साथ पार्टी व संगठन के  कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।

गोरखपुर में दिखा बंद का असर, भीम आर्मी उतरी सड़क पर

First Published on: 21/08/2024 at 7:48 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राज्य सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India