जनपद देवरिया मे एसी एसटी आरक्षण मे आये उच्चतम न्यायलय के आदेश का जमकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है बहुजन समाज की सभी पार्टी इसके विरोध मे नजर आई आज जिसमे बहुजन एकता देखने को मिला,उच्चतम न्यायलय के आरक्षण मे वर्गीकरण के फैसले से नाराज बहुजन समाज के लोग सड़क पर दिखे। कुछ दिन पहले दिनांक 1अगस्त 2024 को उच्चतम न्यायलय के आरक्षण मे वर्गीकरण का फैसला आया जिसमे आर्थिक आधारित आरक्षण sc st वर्ग मे देने की बात रखी गयी है। सेकड़ो की संख्या मे लोगो के जनसैलाब से पूरा देवरिया शहर अस्त ब्यस्त रहा, वहीं बहुत दुकानदारों नें भी दुकान बंद करके भारत बंद का समर्थन किया। वहीं देवरिया के सभी बहुजन पार्टी व संगठन के लोगो नें देवरिया जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर राष्ट्रपति से इस निर्णय को वापस लेने का आग्रह किया, रैली मे आये एक कार्यकर्त्ता ने सवांद दाता से बात करनें के दौरान बताया की अगर इसपर विचार करके आरक्षण वर्गीकरण का फैसला वापस नहीं लिया जाता है, तो पूर्ण रूप से भारत बंद का आह्वान किया जावेगा। इस प्रदर्शन मे हजारों हजार की भीड़ होने के साथ पार्टी व संगठन के कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।