होली खेलने के बाद नदी स्नान करते समय छात्र की डूबने से हुई मौतहुई मौत

Updated: 28/03/2024 at 3:47 PM
Student dies of drowning while bathing in river after playing Holi

बरहज, देवरिया। मंगलवार की दोपहर बाद स्थानीय नगर के आजाद नगर दक्षिणी निवासी रौनक जायसवाल (18 वर्ष) पुत्र जितेन्द्र जायसवाल की नदी में डूबने से मौत हो गयी। होली खेलने के बाद अपने साथियों संग नदी नहाने गये छात्र रौनक जायसवाल की पैर फिसलने से गिरकर डूबने लगा। साथियों ने शोर मचाकर लोगों को चिल्लाया लेकिन आते आते वह गहरे नदी में डूब गया।बाद में सूचना मिलने पर थाना प्रभारी राहुल कुमार सिंह मयफोर्स घटना स्थल पर पहुंचे और गोताखोरों के द्वारा नदी में काफी परिश्रम के रौनक जायसवाल का शव निकाला जा सका।देर शाम शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। रौनक जायसवाल स्थानीय नगर के कांग्रेस नेता जितेन्द्र जायसवाल का बड़ा पुत्र था। हर्ष चंद इण्टर कॉलेज बरहज से इण्टरमीडिएट का छात्र था तथा इसी साल इण्टर की परीक्षा दिया था।घर में छोटे भाई व बहन और मां अनीता देवी का रो – रोकर बुरा हाल था।आज दोपहर बाद कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रामजी गिरि, ब्लाक अध्यक्ष मुजफ्फर हुसैन मंसूरी, वरिष्ठ नेता विजय कुमार गुप्त, ब्यास दुबे, कांग्रेस सेवादल के रमाशंकर यादव, मनोज राव,भोला तिवारी, रवि प्रकाश तिवारी आदि घर पर पहुंच कर शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया। कांग्रेस नेताओं के साथ – साथ नगर के संभ्रांत नागरिकों एवं शुभचिंतकों का मृतक रौनक जायसवाल के घर तांता लगा रहा।
पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के छः आरोपी अभियुक्त को किया गिरफ्तार

First Published on: 28/03/2024 at 3:47 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राज्य सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India