![भाजपा सरकार में नहीं हो रहा गन्ना मूल्य का भुगतान 1 IMG_20231128_164727](https://thefaceofindia.in/wp-content/uploads/jet-form-builder/cc96eb7abf412c751cddce0993797ab5/2023/11/IMG_20231128_164727.jpg)
बरहज, देवरिया। आज बरहज विधानसभा के पैना रोड पर सपा कार्यकर्ताओं ने सपा नेता विजय रावत के नेतृत्व में महंगाई, बेरोजगारी, गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर हाथ मे स्लोगन लिए तफ्ती व गन्ने के साथ विरोध प्रदर्शन किया और सरकार विरोधी नारे लगाए।
इस दौरान सपा नेता विजय रावत ने कहा कि उत्तर प्रदेश में महगाई बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, लुट चरम पर हैं एक ओर जहां, सभी तपका परेशान हैं वहीं किसान गन्ना मुल्य भुगतान को लेकर दर्द भटक रहा है, भाजपा सरकार मे आलम यह है, भाजपा के लोग विकास का झुठा बाजा बजा रहे हैं।
पहले बरहज विधानसभा में गन्ने की फसल बहुत ज्यादा होती थी लेकिन गन्ना मूल्य भुगतान न होने के कारण अब किसान गन्ना नहीं बो रहे है और जो किसान गन्ना लगाएं हैं। उसका सरकार उचित मूल्य नहीं दे रही जिसको लेकर किसान हताश व निराश हैं।
हम वादा करते हैं कि अगर किसानों का गन्ना मुल्य भुगतान व धान का उचित मुल्य नहीं दिया गया तो हम समाजवादी जनजागरण कर करेंगे ।इस दौरान मुख्य रूप से विकास यादव, धन्नजय सिंह, सुरेश शर्मा, अनिल कुमार, अजीत कुमार, राजेश राजभर, सुनिल राजभर, देवेंद्र यादव, रासजन यादव, महावीर गुप्ता, तारकेश्वर कुमार, सनोज प्रसाद इत्यादि लोग उपस्थित थे।