बरहज, देवरिया। लखनऊ में आयोजित हुई ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में नेशनल रेफरी और कोच कोर्स व ब्लैक बेल्ट शिविर ग्रैंडमास्टर डा० जिम्मी आर जगतियानी की देख रेख में सम्पन्न हुआ । जिसमें देवरिया जनपद के बरहज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत बरहज चार खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया जिसमें ग्राम पैना निवासी मोहम्मद रहमान खुदिया मिश्र निवासी सौरभ प्रजापति नंदन वार्ड पश्चिमी निवासी 3.सुमित रावत ( बरहज) एवं बलराम भारती भटनी.ने प्रतिभा किया तथा  कड़ी मेहनत के बाद ग्रैंडमास्टर के द्वारा राष्ट्रीय ताइक्वांडो रेफरी प्रमाण पत्र एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। मुहम्मद रहमान ने बताया कि ताइक्वांडो एक खेल नहीं बल्कि आत्म सुरक्षा का एक साधन है। ताइक्वांडो मार्शल आर्ट खेलने से खिलाड़ी का सर्वागीण विकास होता है। चेयर मैन पीटर जगतियानी राष्ट्रीय पदक से सम्मानित , राष्ट्रीय खिलाड़ी मनोज वर्मा  एवं पब्लिसिटी विंग अध्यक्ष ग्रैंडमास्टर गौरव सिंह चौहान आदि ने सुमित रावत सौरभ प्रजापति मोहम्मद रहमान और बलराम भारती को बधाई दी। इन चारो खिलाड़ियों के गांव पहुंचने पर ग्राम वासियों द्वारा मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में केदार रावत, शेषनाथ रावत ,अरविंद रावत ,पोल्टे सिंह, विजय सिंह रिंकू, विनय कुमार मिश्रा, पवन रावत,नरसिंह रावत आदि ने बधाईयां दी और इन खिलाड़ियों को और आगे जाने के लिए हौसला बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।

UP Election 2024: क्या बीजेपी और जयंत चौधरी के बीच डील हुई फाइनल? अखिलेश को मिलेगा झटका

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *