बरहज, देवरिया। प्रदेश व्यापी सड़क सुरक्षा पखवाड़ा (15.12.2023 से 31.12.2023 तक)जन जागरूकता अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक देवरिया ‘संकल्प शर्मा’ के निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा जन-जन तक अभियान चलाकर सुगम एवं सुरक्षित यातायात के प्रति जन-जागरूक अभियान चलाया जा रहा है । इस दौरान स्कूली छात्र/छात्राओं, वाहन चालकों व आम जनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए उनके पालन करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है । आज थानाध्यक्ष बरियारपुर-दिग्विजय सिंह के निर्देशन में उ0नि0 विवेक यादव एवं आरक्षी कृष्णानन्द यादव एवं आरक्षी दिवाकर की टीम द्वारा ए0आर0डी0 इण्टर कालेज बभनी में स्कूली छात्र/छात्राओं को यातायात नियमों के बारें में जानकारी देकर जागरूक किया गया । वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग नही करना चाहिए, दो पहिया वाहन चलाते समय हेल्मेट धारण करना चाहिए, चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट लगाये, मोडिफाइड साइलेंसर तथा निर्धारित सीमा से अधिक गति से वाहन नही चलाने चाहिए एवं शराब पीकर वाहन नही चलाना चाहिए ।शीतकाल में कोहरा/धुंध के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं से बचाव हेतु छोटे-बड़े सभी प्रकार के वाहनों में रेट्रो रिफ्लेक्टर टेप लगाकर तथा वाहन चलाते समय सीट बेल्ट एवं हेलमेट का प्रयोग करने सहित अन्य सुरक्षा मानको को ध्यान में रखकर यातायात को सुलभ एवं सुगम बनाया जा सकता है । यातायात नियमों का पालन करके सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है । ये सब जानकारी देकर छात्रों को जागरुक किया गया। आम जनमानस से देवरिया पुलिस द्वारा अपील की जाती है कि यातायात को सुगम एवं सुरक्षित बनाने हेतु यातायात नियमों व सुरक्षा मानकों का पालन करें और सुरक्षित रहें।

श्री राम कथा हनुमान मंदिर बारीपुर राजन जी महाराज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *