देवरिया, खबर देवरिया जनपद के बरहज थाना क्षेत्र के परसिया चौबे गांव का है जहां पर 9 जनवरी को रास्ते का निर्माण कराया जाता रहा था जिस पर गांव के ही रामप्रवेश यादव के द्वारा सार्वजनिक रास्ते पर हो रहे निर्माण को रोक दिया गया था तथा उप जिलाधिकारी को एक पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया था कि मेरी जमीन में ग्राम प्रधान राजेंद्र यादव के द्वारा जबरिया निर्माण कराया जा रहा है जिस पर उप जिलाधिकारी मैं खंड विकास अधिकारी से जांच करा कर काम को 2 दिनों के लिए और रोक देने का निर्देश देते हुए पैमाइश कराने की बात कहीं गई जबकि बताया जा रहा है कि रास्ते पर ज्यादा जल जमाव होने के कारण रामप्रवेश यादव के पड़ोसियों ने मांग को बनवाने के लिए अपनी जमीन दी थी।
जिसमें महिलाओं एवं रामप्रवेश यादव के घर से विवाद हुआ था जिसमें एक लड़की को हल्की चोट आई थी जिसमें 5 लोगों के खिलाफ बरहज थाने में अभियोग पंजीकृत किया गया था आरोप है ग्राम प्रधान के पुत्र सतीश यादव का नाम भी अंकित था सतीश यादव का नाम निकालने के लिए उप निरीक्षक विपिन यादव रुपए की मांग कर रहे थे जिस पर पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा से न्याय की गुहार लगाई पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर उप निरीक्षक विपिन कुमार यादव को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है।