स्वबोध सत्संग समारोह शुक्रवार बीस जनवरी से

Updated: 18/01/2023 at 8:55 AM
स्वबोध-सत्संग
मुंबई, स्वबोध जागरण दीप- हनुमान नगर, कांदिवली (पूर्व), मुंबई । मनुष्य मात्र को उसके सच्चे सनातन धर्म से परिचित कराने एवं कार्तिक कृष्णपक्ष तिथि नवमी , विक्रम संवत् 2080, तद्नुसार शनिवार 28 अक्टूबर 2023 से स्वबोध पीठ वाराणसी में शुरू होने जा रहे “चतुर्थ स्वबोध कुंभ” के निमित्त जानकारी प्रदान करने हेतु “स्वबोध आश्रम ज्योतिर्धाम पीठ” के पीठाधीश्वर प्रज्ञा पुरुष ॐ श्री आनंदप्रभु एवं उनकी शिष्या आचार्या डाॅक्टर सरोजिनी माँ कोईराजपुर, हरहुआ वाराणसी से चलकर भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई सभागृह, हनुमान नगर , कांदिवली (पूर्व) में पधार रहे हैं । स्वबोध जागरण दीप के संरक्षक, राकेशमणि तिवारी ने बताया कि – शुक्रवार, 20 जनवरी 2023 से रविवार 22 जनवरी 2023 तक अपराह्न के तीन बजे से सायंकाल के 6 बजे तक स्वबोध जागरण सत्संग समारोह के अतिरिक्त प्रतिदिन सुबह 9 बजे से दोपहर के 1 बजे तक उपासना दीक्षा प्रबोध व प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है , इसके लिए भी जो इच्छुक श्रद्धालु चाहें वे लाभार्जित कर सकते हैं । विशेष जानकारी हेतु स्वबोध जागरण दीप के संरक्षक – राकेशमणि तिवारी संपर्क- 9930457857 , प्रबंधक – सुकूनराज ओटाक संपर्क – 9833525693, निधि प्रमुख- घनश्याम सिंह संपर्क- 9702800944 व संयोजक – विपिन सिंह संपर्क- 9967066232 से संपर्क किया जा सकता है ।
First Published on: 18/01/2023 at 8:55 AM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में महाराष्ट्र सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India