लखनऊ। लखनऊ की राष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी स्वाति शुक्ला को हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया (एचएफआई) की हाल ही में हुई बैठक में सर्वसम्मति से महिला कोटे से संयुक्त सचिव मनोनीत किया गया हैं। यह जानकारी हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष ए.जगनमोहन राव ने दी। उन्होंने अपने पत्र में कहा कि श्रीमती स्वाति शुक्ला के अनुभव का लाभ देश में हैंडबॉल खेल के विकास और महिला खिलाड़ियों का प्रतिनिधित्व और ज्यादा बढ़ाने में मिलेगा। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय व अन्य पदाधिकारियों ने भी स्वाति शुक्ला को नियुक्ति के लिए बधाई दी।
Discussion about this post