बरहज। देवरिया बरहज तहसील क्षेत्र अंतर्गत भलुअनी कस्बा स्थित प्राइम साइंस क्लासेज में बुधवार को कार्यक्रम आयोजित कर प्रतिभाशाली बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विकास गोंड(पत्रकार) द्वारा सभी बच्चों को सम्मानित करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया गया। सरस्वती वन्दना जोया अंसारी व अनम अंसारी ने प्रस्तुत किया! संचालक मृत्युंजय कुमार व प्रभात मिश्र,के.बी सिंह ने बच्चों को सम्बोधित कर शुभकामनाएं दी ।
कार्यक्रम के दौरान छात्र छात्राओं ने खेल कूद से संबंधित गतिविधियों में प्रतिभाग किया वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। छात्र छात्राओं ने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के जीवन से संबंधित कई प्रेरक प्रसंगों और उनके आदर्शो पर अपनी बात रखी। संस्थान के संचालन मृत्युंजय कन्नौजिया ने सभी विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा पर विशेष ध्यान देने के लिए प्रोत्साहित किया, वहीं उन्होंने सभी अध्यापकों और अभिभावकों को विद्यार्थियों के प्रति उनके उत्तरदायित्व का स्मरण कराते हुए कहा कि एक विकसित राष्ट्र के निर्माण के लिए जागरूक नागरिक अत्यंत आवश्यक हैं और उसके लिए अभिभावकों और अध्यापकों का किरदार अत्यंत महत्वपूर्ण हो जाता है। इसके साथ ही उन्होंने ऐसी आशा किया कि क्षेत्र के विद्यार्थी अपने अध्यापकों और संस्थान के सहयोग से सफलता के क्षेत्र में नित्य नई उचाईयां हासिल करें। संस्थान के अध्यापकों के द्वारा अपने-अपने संबोधन में राष्ट्र के विकास हेतु छात्रों को एक जिम्मेदार नागरिक बनने की अपील की गई है।