रिपोर्टर – रविंद्र कुमार ( बिल्थरा रोड) बलिया
बलिया / सतीश चन्द कालेज, बलिया में 25 नवम्बर को अराजकतत्वों द्वारा की गई दहशतगर्दी के विरुद्ध आंदोलित शिक्षक-कर्मचारियों ने शुक्रवार को ध्यानाकर्षण रैली निकालकर न सिर्फ एकजुटता का प्रदर्शन किया, बल्कि अल्टीमेटम भी दिया। कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी एवं पेंशनर्स अधिकार मंच द्वारा सतीश चन्द कालेज से कलेक्ट्रेट के लिए निकली रैली में अराजकतत्वों व जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी गूंज रही थी। कलेक्ट्रेट पहुंचकर रैली सभा में तब्दील हो गई। धरनास्थल पर पहुंचे मुख्य राजस्व अधिकारी ने मांग पत्र लेते हुए आंदोलित शिक्षक-कर्मचारियों को भरोसा दिलाया कि आपकी मांगों पर सार्थक पहल होगी।
- Advertisement -
सभा को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि जिला प्रशासन सबकुछ जानते हुए अंजान बना है, जिसकी वजह से उन्हें आंदोलन की राह अख्तियार करनी पड़ी है। बादजूद इसके जिला प्रशासन हमारी मांगों पर सार्थक पहल नहीं किया तो हमारा आंदोलन और उग्र होगा। न सिर्फ स्कूल-कालेज और कार्यालय, बल्कि इमरजेंसी सेवाएं भी ठप कर दी जायेगी। कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी एवं पेंशनर्स अधिकार मंच के अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने जिला प्रशासन को अल्टीमेटम दिया कि यदि 12 दिसम्बर की सुबह 10 बजे तक अराजकतत्वों के खिलाफ गुण्डा एक्ट की धाराओं के अन्तर्गत कार्रवाई, तीनों अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी, जनपद के सभी महाविद्यालयों में उनके प्रवेश को प्रतिबंधित करने के साथ ही सतीश चन्द कालेज के मुख्य कुलानुशासक अवनीश चन्द पाण्डेय पर दर्ज मुकदमें वापस नहीं हुए तो शिक्षक-कर्मचारी निर्णायक आंदोलन करने को विवश होंगे।