राज्य

विश्वविद्यालय की परीक्षा का शिक्षकों ने किया बहिष्कार

बरहज, देवरिया। गुआक्टा बृहद कार्यकारिणी के निर्णय के अनुपालन में स्थानीय बी आर डी बी डी पी जी कॉलेज आश्रम बरहज देवरिया के शिक्षको ने आज से महाविद्यालय केंद्र पर शुरू हुई सेमेस्टर परीक्षाओं का पूर्ण बहिष्कार,किया। अपने इस निर्णय से शिक्षकों ने पहले ही महाविद्यालय के प्राचार्य को भी लिखित रूप से अवगत करा दिया था।शिक्षक नेता प्रोफेसर अजय कुमार मिश्र एवम् प्रोफेसर आरती पांडेय ने बताया की 15.12.2023 के बृहद गुआक्टा कार्यकारिणी ने अपनी निम्नलिखित मांगे पूरी न होने तक सेमेस्टर परीक्षाओं के बहिष्कार का निर्णय लिया है।

कुलपति द्वारा दिये गये आश्वासनों को पूर्ण न करना,कुलपति द्वारा शिक्षकों के निर्वाचित प्रतिनिधि से मिलने से इंकार करना।गुआक्टा द्वारा मांगी गई सूचनाओं को प्रदान न करना।पूर्व की भांति गुआक्टा अध्यक्ष को परीक्षा समिति में कोआप्ट न करना।नये शोध आर्डिनेंस के लिए बनने वाली समिति में गुआक्टा का प्रतिनिधित्व न होना।डी आर सी को विस्तृत न करना और महाविद्यालयी शिक्षकों को प्रतिनिधित्व न देना।प्रोन्नति हुए महाविद्यालय के प्रोफेसरों को विभिन्न समितियों में अभी तक स्थान देना।शीतावकाश के अवकाशों की मनमानी कटौती करना।स्नातक शिक्षकों को अभी तक निर्देशक न बनाना।पारिश्रमिक का लम्बे समय से भुगतान न होना।

आज के बहिष्कार में मुख्य रूप से प्रोफेसर अजय कुमार मिश्र ,प्रोफेसर आरती पांडे, प्रोफेसर दर्शाना श्रीवास्तव ,प्रोफ़ेसर बी पी पांडे ,डॉक्टर सूरज गुप्ता ,डॉक्टर अमरेश त्रिपाठी ,डॉक्टर विनीत पांडे, डॉक्टर अमित चतुर्वेदी, डॉक्टर आभा मिश्र, डक्टर गायत्री मिश्रा, डक्टर प्रज्ञा त्रिपाठी ,डॉक्टर संजीव जायसवाल ,डॉक्टर अजय बहादुर ,डॉक्टर बृजेश यादव, डॉक्टर वेद प्रकाश सिंह ,डॉक्टर प्रभु कुमार ,सज्जन गुप्ता आदि सम्मिलित रहे।

 

Vinay Mishra

Share
Published by
Vinay Mishra