बरहज तहसील में भागलपुर ब्लाक क्षेत्र के नरियांव गांव में कोटे की दुकान को लेकर चल रही रस्सा कस्सी में विपक्षी खेमा चारों खाने चित्त हो गया। तहसील प्रशासन की देखरेख और पुलिस चौकसी के बीच कोटे की दुकान को लेकर हुए मतदान में मानसी सिंह पुत्री योगेन्द्र सिंह के नाम पर मुहर लग गई।
जिला कुश्ती एवं ताइक्वान्डो पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी पर आयोजित
नरियांव गांव के कोटेदार जितेंद्र सिंह के खिलाफ हुई शिकायतों की जांच के बाद उनका कोटा निलंबित हो गया। ग्रामीणों को सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से राशन उपलब्ध कराने के लिए तहसील प्रशासन ने खुली बैठक में मतदान कराया। कोटे की दुकान के लिए मानसी सिंह, सिन्धु पाल, और पूनम मिश्रा ने आवेदन किया था। गांव के प्राथमिक विद्यालय पर मतदान शुरु हुआ। एहतियात के तौर पर तहसील प्रशासन ने पुलिस बल के बीच मतदान कराया। ग्रामीणों में भी कोटे की दुकान को लेकर दिलचस्पी और उत्सुकता रही। प्रधानी चुनाव की तरह 90 वर्ष की वृद्ध महिला ने भी मतदान में हिस्सा लिया। 650 ग्रामीणों ने भाग लिया जिसमें 486 लोगों ने मानसी सिंह पुत्री योगेन्द्र सिंह के नाम पर अपनी मुहर लगाया।