सीखो के दसवे गुरु गुरु गोविन्द सिंह के चार बेटों कि वीरता और बलिदान को याद करने का दिन है – जय प्रताप

Updated: 27/12/2023 at 12:49 PM
5ebf2e1a-fa70-4ad6-a334-c21e1f165a48

बांसी। भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को कस्बे के अकबरनगर वार्ड में स्थित गुरुद्वारा सिंहसभा में  वीर बाल दिवस मनाया।इस अवसर पर गुरुद्वारा में अरदास , सबदकीर्तन व लंगर का आयोजन किया गया।गुरुद्वारा में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक जय प्रताप सिंह ने कहा कि आज का यह दिन  सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोबिंद सिंह के चार बेटों-अजीत सिंह, जुझार सिंह, जोरावर सिंह, और फतेह सिंह की वीरता और बलिदान को याद करने का है।यह  बीर बालक धर्म की रक्षा के लिए शहीद होगए थे।हम इन बीर बालकों कीवीरता व अमर बलिदान को नमन करते है।

उन्होंने कहा कि  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 जनवरी  को गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व के दिन, 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाने की घोषणा किया था।इस अवसर पर ज्ञानी कुलवंत सिंह , सेवानिवृत्त प्राचार्य के पी त्रिपाठी ,गौरीशंकर अग्रहरी सरदार स्वर्ण सिंह ,आनंद मणि त्रिपाठी ,मंगल चौरसिया,कुबेर बारी,राकेश अग्रहरी ,माया लाल वर्मा,बजरंगी वर्मा ,अनुपमा सिंह दूबे ,सरदार सन्नी सिंह ,सरदार रवेंद्र सिंह लवली ,करण सिंह ,कमल वाधवा आदि उपस्थित थे।

First Published on: 27/12/2023 at 12:49 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राज्य सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India