मनासा : मध्यप्रदेश शासन द्वारा माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत रविवार को मनासा थाना पुलिस एसडीओपी यसस्वी शिंदे के निर्देशन में मनासा थाना प्रभारी आरसी डांगी के नेतृत्व में थाना पुलिस टीम द्वारा अवैध खनन से खनन माफियाओं द्वारा किए जा रहे बालू रेत परिवहन करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर बालू रेत से भरा ट्रेलर किया जप्त। थाने से मिली जानकारी अनुसार मंदसौर नाका मनासा पर ट्रेलर क्रमांक एमपी 44 mh04 को चेक करते तथा उसके चालक से नाम पता पूछने पर धर्मराज पिता उकार भील उम्र 23 वर्ष निवासी आवल खेड़ा थानां बेगु जिला चित्तौड़गढ़ राजस्थान का होना बताया गया। साथ ही बालू रेत ओवरलोड भरी होना तथा बनास नदी से चोरी कर लाना बताया गया रॉयल्टी व ट्रेलर के कागजात भी नहीं होने पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में खान एवं खनिज अधिनियम एवं वाहन का रजिस्ट्रेशन बीमा व ड्राइविंग लाइसेंस मौके पर पेश नहीं करने पर विभिन्न धाराओं में मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया है कुल कीमत ₹800000 ट्रेलर तथा बालू रेत कीमत करीब ₹30000 को जप्त किया।