The administration vacated the government land by using bulldozers.
भाटपार रानी,देवरिया। स्थानीय विकासखंड के ग्राम बहियारी बघेल में सरकारी भूमि खाली करने के लिए प्रशासन का बुलडोजर शुक्रवार को चला । जिससे 6 लोगों का वर्षों से अवैध कब्जा खाली कराया गया। इससे सरकारी भूमि पर कब्जाधारियों में पूरे दिन अफरा तफरी का माहौल रहा।
ग्राम बहियारी बघेल में मैरवा – सलेमपुर मार्ग के बगल में बचत की सरकारी भूमि पर गांव के देवनाथ यादव, विनोद यादव, मैनेजर यादव, सूरज यादव ,मैना देवी और ललिता देवी पिछले कई दशक से नाथ खूंटा झोपड़ी और पक्की दीवार बनाकर कटरैन डालकर रह रहे थे। स्थानीय प्रशासन द्वारा भूमि को पूर्व सूचना देने के बाद उन्हें बुलडोजर लगाकर उजाड़ दिया गया । इसके चलते पूरे दिन वहां अफरा तफरी कख माहौल बना रहा।
जिलाधिकारी ने किया बांसडीह रोड स्थित आश्रय गृह/रैन-बसेरा का निरीक्षण
पीड़ित मैना देवी ,ललिता देवी आदि ने प्रशासन पर आरोप लगाया है कि वह बिना सूचना दिए उन्हें उजाड़ दिया है। जबकि प्रशासन का कहना है कि उन्हें पूर्व में सूचना दे दी गई थी । नहीं हटने पर बेदखल कराया गया है। पीड़ितों ने कहा है कि इससे उनका हजारों की क्षति हुई है ।वह इसके लिए न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे तहसीलदार चंद्रशेखर वर्मा ने बताया कि सड़क के किनारे सरकारी भूमि पर झोपड़ी आदि डालकर अवैध रूप से रह रहे कुछ लोगों को खाली कराया गया है इस परअवैध कब्जा था।इस दौरान हल्का लेखपाल, राजस्व निरीक्षक तथा भारी संख्या में पुलिस बल तैनात थी।